धनबाद:लॉकडाउन के दौरान कोयले के अवैध कारोबार का धंधा तेजी के साथ बढ़ रहा है. पुलिस आए दिन छापेमारी कर रही है, लेकिन फिर भी धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा. निशा निरसा के दो भट्ठों में छापेमारी कर पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है.
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ की तरफ से एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम की तरफ से मुगमा स्टेसन रोड स्थित सुमित फ्यूएल्स में छापेमारी की गई. यहां से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है.भट्ठा में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है. छापेमारी अभियान शनिवार की दोपहर तक जारी था. जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अवैध कोयले को जब्त कर ईसीएल सीआईएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया.