धनबाद : नए साल के आगमन में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. वहीं नए साल को लेकर धनबाद पुलिस ने कमर कस ली है. शराबियों और हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू (Police Prepared Plan For Alcoholics And Hoodlums) कर दी है. इसी के मद्देनजर यातायात डीएसपी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई.
ये भी पढे़ं-फाइनेंसर के गुर्गों की गुंडागर्दी, पुलिस जवान के साथ की मारपीट, लगाता रहा न्याय की गुहार
ट्रैफिक डीएसपी ने बैठक कर दी जरूरी हिदायतः बैठक के दौरान डीएसपी राजेश कुमार यादव ने सभी यातायात पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में नए वर्ष आगमन को लेकर (preparation For Arrival Of New Year) पूरी मुस्तैदी के साथ आम नागरिक की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखें.
पिकनिक स्थलों के समीप यातायात सुचारू रखने का निर्देशः यातायात डीएसपी राजेश कुमार यादव ने बताया कि नए साल पर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों के पिकनिक स्थलों पर (Dhanbad Picnic Spot) यातायात सुचारू रखने के लिए सभी यातायात पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. साथ ही आम नागरिकों को पिकनिक स्पॉट पर किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसका भी ध्यान रखें.
शराब पी कर वाहन चलाने पर होगी कार्रवाईःनए साल के जश्न पर कई लोग शराब पी कर वाहन चलाते हैं. वैसे शराबी तत्व पर नकेल कसने का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी ने दिया है. उन्होंने देर रात रोड पर शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
हुड़दंगियों पर भी रहेगी पुलिस की नजरः उन्होंने कहा कि कई लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक स्थल पर पहुंचते हैं. यहां अक्सर हुड़दंगियों के द्वारा फूहड़ गाने बजाए जाते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों के सख्त हिदायत दी.