झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ऑटो चालक पर उतरा पुलिस का गुस्सा, बात नहीं मानी तो सरेआम की पिटाई

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक बाइक वाला पुलिस वाले के साथ मिलकर ऑटो चालक की पिटाई करने लगा. बाइक सवार का कहना था कि ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार कर भाग गया था.

ऑटो चालक की पिटाई

By

Published : Oct 4, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 5:39 PM IST

धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को ऑटो चालक और बाइक सवार के बीच मारपीट हो गई. बाइक सवार का आरोप था कि ऑटो वाला उसे टक्कर मारकर भाग रहा था. वहीं, ऑटो सवार का कहना था कि गलती बाइक सवार की ही थी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- रांची: तारा मंडल देखकर रोमांचित हुए सीएम रघुवर दास

पुलिस वाले ने भी की हाथ साफ

ऑटो चालक और बाइक चालक के झगड़े के बीच ऑटो चालक पुलिस और बाइक सवार से मार खाता दिखा. ऑटो सवार मिन्नतें करते थक गया पर पुलिस ने उसके ऑटो को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार हीरापुर हटिया चौक के पास बाइक सवार और ऑटो के बीच हल्की टक्कर हो गई. उसके बाद बाइक सवार ने पीछा करते हुए ऑटो को रणधीर वर्मा चौक में पकड़ा, फिर एक पुलिसकर्मी का डंडा लेकर ऑटो चालक की पिटाई पुलिस वाले के सामने ही करने लगा. यही नहीं पुलिस ने भी ऑटो साइड करने के बहाने ऑटो सवार पर जमकर हाथ साफ किया. बीच सड़क पर इस तरह का नजारा देखकर अफरा-तफरी मच गई.

Last Updated : Oct 4, 2019, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details