झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः सड़क पर बेवजह घूम रही 4 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा, थाने में चल रही है पूछताछ - धनबाद महिला थाना

धनबाद में पिछले दिनों सड़कों पर घूम रही 4 महिलाओं को पकड़कर थाना लाया गया. यहां पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. वहीं सोमवार को फिर उन महिलाओं को सड़कों पर घूमता देख पुलिस ने उन्हें महिला थाने को सौंप दिया.

four women walking on the street in dhanbad
महिलाओं से महिला थाना में चल रही है पूछताछ

By

Published : Apr 21, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 10:14 AM IST

धनबादः जिले में सड़क पर बेवजह घूम रही 4 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है. उन्हें थाना लाया गया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद महिलाओं के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई. पुलिस ने महिलाओं को महिला थाना भेज दिया है. महिला थाना द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी खबर
पकड़ी गई चारों महिलाएं पहले पुलिस को लुबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के समीप मिली. महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया, लेकिन फिर से वही महिलाएं पुलिस की गश्ती दल को हीरापुर सब स्टेशन के पास मिल गईं. पुलिस को महिलाओं पर शक हुआ.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक

दरअसल, महिलाओं से पुलिस द्वारा पहली बार पूछताछ करने पर नया बाजार जाने की बात कही गई थी, लेकिन दूसरी बार जब महिलाएं पुलिस को मिली तो वह धनबाद से गोविंदपुर जाने वाली सड़क पर दिखाई दीं, जोकि नया बाजार जाने वाली से एकदम अलग है. पुलिस ने शक के आधार पर उन महिलाओं को पकड़कर महिला थाना भेज दिया है. महिला थाना की पुलिस द्वारा इन महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details