धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी लाला हत्याकांड के मुख्य शूटर आशीष सिंह को गिरफ्तार करने बोकारो गई पुलिस को सेक्टर 12 स्थित बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी से मनीष कुमार सिंह और विवेक कुमार सिंह नामक दो अपराधी हाथ लगे हैं. पुलिस ने इनके पास से 11 लाख 18 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. जिसके बाद धनबाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़े-धनबाद: जमीन कारोबारी हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद छिपकर रह रहे थे
बोकारो में रची गई थी घटना की साजिश
पुलिस के अनुसार लाला हत्याकांड की पूरी साजिश बोकारो के उसी घर में रची गई थी. मनीष और विवेक ने भी कई राज खोले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि लाला खान हत्याकांड के पहले ही आशीष ने अपना ठिकाना बोकारो सेक्टर 12 स्थित बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में मनीष कुमार सिंह के यहां बनाया था.
घटना के दिन 20 हजार की निकासी हुई थी