झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: जुआरियों के खिलाफ अभियान तेज, 15 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ से पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने ताश समेत 95 हजार रुपए नगद और 19 मोबाइल बरामद किए हैं.

गिरफ्तार जुआरी

By

Published : Oct 29, 2019, 8:01 AM IST

धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ से पुलिस ने जुआ खेलते 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों के पास से 95 हजार नगद और 19 मोबाइल जब्त किए हैं.

देखें पूरी खबर

जुआरियों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए एक बार फिर झरिया पुलिस ने 15 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार सभी जुआरियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- RIMS के कैदी वार्ड और बाल सुधार गृह का SSP ने किया निरीक्षण, दिया ये निर्देश

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कतरास मोड़ स्थित एक घर में बड़े पैमाने पर जुआ संचालित किया जा रहा है. जहां धनसार, केंदुआ समेत जिले के कई दूरदराज इलाकों से जुआरियों का मजमा लगता है. इसी आधार पर झरिया पुलिस ने थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी की और मौके से जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस ने तास की गड्डी समेत नगद और मोबाइल भी जब्त किया है. झरिया थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में जहां भी जुआ अड्डे का संचालन किया जा रहा है, उन स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है और आगे भी कार्रवाई होती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details