झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कोविड अस्पताल में शराब पीते आरोपी की फोटो वायरल, CM ने लिया संज्ञान - धनबाद के कोविड अस्पताल में आरोपी ने पी शराब

धनबाद के कोविड अस्पताल में एक शख्स का शराब पीते हुए नजर आया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं, सीएम ने ट्वीट कर मामले की जांच के आदेश दिए है.

accused drinking alcohol
शराब पीते आरोपी की फोटो वायरल

By

Published : Aug 23, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 4:34 PM IST

धनबादःजिले में बनाया गया कोविड अस्पताल व्यवस्था को लेकर शुरू से ही सुर्खियों में रहा है. अब एक बार फिर से कोविड अस्पताल सुर्खियों में है. कोविड 19 अस्पताल में हथकड़ी के साथ एक युवक की शराब पीते फोटो वायरल हुई है. वायरल हो रहे इस फोटो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम हेमंत सोरन ने ट्वीट कर धनबाद उपायुक्त, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, झारखंड पुलिस और धनबाद पुलिस को मामले की जानकारी दी और जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.

सीएम हेंमत सोरेन ने किया ट्वीट
इसे भी पढ़ें-पार्किंग की जगह दुकान लगाने के मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, राज्य सरकार और RMC से मांगा जवाब
कोविड अस्पताल से वायरल फोटो
दरअसल वायरल तस्वीर संटू गुप्ता की है. कतरास क्षेत्र में राजन गुप्ता पर हुए हमले का संटू गुप्ता आरोपी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उसकी कोरोना की जांच कराई थी, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड अस्पताल में शराब पीते फोटो वायरल होने के बाद चर्चा होना लाजिमी है, लेकिन जिले के सिविल सर्जन से जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा.

वहीं, वायरल फोटो को देख सीएम हेमंत सोरेन ने टिवटर के माध्यम से धनबाद उपायुक्त, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, झारखंड पुलिस और धनबाद पुलिस को मामले की सत्यता से जांच कर संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए.

Last Updated : Aug 23, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details