धनबाद: जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाला सुंदर महतो हाल ही में बाइक चोरी के मामले में जेल भेजा गया था. फायरिंग की घटना के तुरंत बाद पुलिस जेल के अंदर पहुंची. पुलिस को यह पता लगाने में देर नहीं लगी कि गैंगस्टर पर इतनी गोलियां किसने चलाई. पुलिस अब रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो से पूछताछ कर रही है.
बाइक चोरी के आरोप में भेजा गया था जेल:रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो के आधार कार्ड के अनुसार वह तेलो, बोकारो का रहने वाला है. 9 दिन पहले मुनीडीह ओपी की पुलिस ने उसे बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. उसके जेल के अंदर जाने के 9 दिन बाद हुई गोलीबारी की घटना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है.
यूपी से जुड़ा हत्या का तार:सूत्रों की मानें तो पुलिस सुंदर महतो के आधार कार्ड में अंकित डिटेल को लेकर आशंकित है. पुलिस को लगता है कि उसका आधार कार्ड फर्जी है. पुलिस सुंदर महतो के जरिए इस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग के लिए पहचाने जाने वाला सुंदर महतो यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. यूपी से तार जुड़ने के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की संभावना है, जिससे पूरी साजिश का पूरा सच सामने आ जाएगा.