धनबाद: हेमंत सरकार ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपना पहला बजट पेश किया है. धनबाद के लोगों ने इस बजट की काफी सराहना की है और लोगों ने कहा कि बजट में झारखंड के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है. दिल्ली की सरकार से प्रेरित होकर झारखंड सरकार ने यह बजट पेश किया है.
झारखंड बजट 2020: धनबाद के लोगों ने कहा- दिल्ली के तर्ज पर पेश हुआ बजट, होगा विकास - हेमंत सरकार बजट किया पेश
हेमंत सरकार ने आज सदन में अपना पहला बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद धनबाद के लोगों ने मिलीजुली प्रकिया दी है. लोगों का कहना है कि हेमंत सरकार ने दिल्ली के बजट की तरह ही झारखंड का बजट पेश किया है जिससे सूबे का विकास होगा.
ये भी देखें- रांची में 'प्रेम का कत्ल', नक्सलियों की संलिप्तता की आशंका
कुछ लोगों ने बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह भी कहा कि यह फिलहाल सरकार की घोषणा है. धरातल पर कितना उतर पाएगा यह देखा जाएगा. सरकार घोषणाएं तो बड़ी-बड़ी करती है लेकिन उसे धरातल पर उतार नहीं पाती है. हालांकि, जिस तरीके से सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों के लिए दो हजार करोड़ ऋण माफी के लिए, कई जिलों में तकनीकी कॉलेज, बेरोजगारी भत्ता आदि घोषणाओं की सराहना की है.
कुल मिलाकर लोगों का कहना है कि सरकार ने इस बजट में सभी वर्गों के लोगों पर ध्यान देते हुए बजट पेश किया है. अगर यह बजट वास्तव में धरातल पर उतर गया तो झारखंड का विकास होगा लेकिन कितना धरातल पर उतरता है यहां आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.