धनबादः धनबाद के जोड़ा फाटक इलाका स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में भीषण अगलगी की घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 10 महिलाएं तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. घटना को याद कर अभी भी लोग सिहर उठते हैं. अब भी लोगों की आंखों के सामने तबाही का मंजर दिख रहा है. लोग हादसे को भूले से नहीं भुला पा रहे हैं. लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट में अगलगी की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था. बताते चलें कि 13 मंजिला अपार्टमेंट में करीब 100 प्लैट हैं और इनमें करीब 400 से अधिक लोग रहते हैं. यह इलाके का बड़ा अपार्टमेंट माना जाता है.
ये भी पढे़ं-Fire in Dhanbad: धनबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई झुलसे
देखते ही देखते आग के बवंडर में तब्दील हुआ अपार्टमेंटः वहीं अगलगी की घटना के बाद अपार्टमेंट में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाने के लिए 10 से अधिक एंबुलेंस लगी हुई थी. जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर पहले आग लगी थी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. अपार्टमेंट के अंदर फायर सेफ्टी का कोई भी उपकरण और तंत्र काम नहीं कर रहा था.
मृतकों के नाम: धनबाद निवासी माला देवी (40), धनबाद निवासी विजय लाल (70), बोकारो निवासी सविता देवी (32), बोकारो निवासी अमन कुमार (07), हजारीबाग निवासी सुशीला देवी (49), हजारीबाग निवासी तन्वी राज (03), बोकारो निवासी सुनीता देवी (50), नवादा (बिहार) निवासी आशा देवी (48), चतरा निवासी श्रेया कुमारी (07), बोकारो निवासी बिन्दा देवी (65), धनबाद निवासी पुतुल देवी (60), धनबाद निवासी गौरी देवी (58), धनबाद निवासी सुशीला देवी (60), बोकारो निवासी बेबी देवी (40)