धनबाद: बाघ दिखने पर इलाके में मचा कोहराम, छानबीन में जुटा वनविभाग - ईटीवी झारखंड
बाघमारा की ग्रामीण महिलाओं ने जब देर शाम बाघ देखने का दावा किया तो इलाके में कोहराम मच गया. इस जानकारी के बाद से ही ग्रामीण सहमे हुए दिखाई दिए. स्थानीय मुखिया गोपाल महतो ने इसकी सूचना वन अधिकारी और पुलिस को दी.
मुआयना करते रेंजर अजय कुमार मंजुल
धनबाद/बाघमारा: खानुडीह पंचायत अंतर्गत जमुनिया नदी से सटे जंगल मे लेडवाडीह की कुछ ग्रामीण महिलाओ ने शाम को बाघ देखने का दावा किया था. जिसके बाद स्थानीय मुखिया गोपाल महतो ने इसकी सूचना वन अधिकारी और बाघमारा पुलिस को दी.
Last Updated : Jul 27, 2019, 6:03 PM IST