धनबाद: लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हो इसके लिए चुनाव आयोग कई तरह के कार्यक्रम चला रही है, जिससे लोग वोट डालने के लिए जागरूक हो सके. वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए चुनाव आयोग ने धनबाद में जादू का कार्यक्रम करवाया.
जिला निर्वाचन आयोग ने वोटरों को जागरूक करने के लिए इस बार एक अनोखा तरीका अपनाया है. मतदाता जागरूकता के लिए आयोग ने धनबाद ने जादूगर का सहारा लिया, जहां जादूगर ने अपना कई जादू दिखाकर लोगों से वोट करने की अपील की.
सोमवार को जिला समाहरणालय में फेमस जादूगर एस कुमार ने अधिकारियों के बीच जादू दिखाया. इस कार्यक्रम में एसडीएम राज महेश्वरम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, उसके बाद अधिकारियों ने जादूगर रथ को लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया. फेमस जादूगर एस कुमार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम- घूमकर जादू दिखाएंगे. इस दौरान जादूगर ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर वोटिंग करने की अपील भी करेंगे.
एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि जादूगर लोगों की भीड़ इकट्ठा कर जादू दिखाने के साथ-साथ लोगों को वोट का महत्व बताने का भी काम करेंगे. जादूगर एस कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से हम देश के कई राज्यों में जादू दिखाने का काम कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब हम अपने जादू के माध्यम से लोगों से वोटिंग करने की अपील करेंगे.