धनबाद:झरिया कतरास मोड़ के रहने वाले लल्लू झा ने गोविंदपुर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लल्लू झा ने इसकी शिकायत गोविंदपुर थाना पुलिस और सिविल सर्जन से की है.
इलाज के बाद और बढ़ी परेशानी
लल्लू झा का कहना है कि उन्होंने अपनी आंखों का इलाज अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप कुमार से कराया था. इसके बाद उनकी आंखों की तकलीफ और भी बढ़ गई. इसके बाद उन्होंने इसका इलाज दूसरे डॉक्टर से कराया. दूसरे डॉक्टर से इलाज के बाद उनके आंखों की तकलीफ खत्म हुई.
धनबाद: इलाज कराने के बाद बढ़ गई आंखों की तकलीफ, पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
धनबाद जिले में एक मरीज ने निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले आंख के एक डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कतरास मोड़ के रहने वाले पीड़ित ने सिविल सर्जन और थाना पुलिस से इसकी शिकायत की है.
इसे भी पढे़ं-शिक्षा मंत्री ने मैट्रिक और इंटर टॉपर को दिया कार, कहा- अगली बार उठाएंगे पूरी खर्च
इलाज करने वाले पहले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग
लल्लू झा ने डॉ. प्रदीप कुमार पर कार्रवाई करने की शिकायत सिविल सर्जन से की है. उन्होंने कहा है कि गोविंदपुर के निजी अस्पताल के डॉ. प्रदीप कुमार ने उनके इलाज में लापरवाही बरती है. झा ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बाद में पता चला कि डॉक्टर प्रदीप के पास चिकित्सा करने का सर्टिफिकेट तक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे भोले भाले मजदूरों से इलाज के नाम पर बहुत अधिक पैसे वसूलते हैं.