झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के छह इलाकों में डायरिया का प्रकोप, 36 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती - बाघमारा प्रखंड के कतरास

धनबाद जिले का छह इलाका डायरिया की चपेट आ गया है. इससे तीन दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है.

more-than-three-dozen-people-suffering-from-diarrhea-in-dhanbad
डायरिया की चपेट में धनबाद के छह इलाका

By

Published : Nov 10, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 1:01 PM IST

धनबादःजिले के बाघमारा प्रखंड के 6 इलाकों में डायरिया का प्रकोप है. कतरास, छाताबाद, दस नंबर, लकड़का, कतरास हटिया और लोयाबाद आदि ऐसे इलाके हैं जहां 36 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में हैं. इतनी ज्यादा संख्या में लोगों के ग्रसित होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक स्वतंत्र कुमार को छाताबाद और दस नंबर भेजा गया जहां उन्होंने 150 लोगों को दवा की खुराक दी है.


यह भी पढ़ेंःझारखंड में बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए दिए जाएंगे ओआरएस, अस्पतालों को किया गया अलर्ट

संजीवनी और निचितपुर अस्पताल में मरीज भर्ती

बताया जा रहा है कि सोमवार से डायरिया पीड़ित लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को संजीवनी और निचितपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है. संजीवनी अस्पताल में छाताबाद और 10 नंबर के अजय कुमार भुइयां, नीलम कुमारी के साथ साथ निचितपुर क्लीनिक में लोयाबाद के बांसजोड़ा के मंजू देवी, छाताबाद की पूजा देवी, कतरास बाजार हटिया के विक्की खिटक और ढाई वर्षिय लक्ष्मी कुमारी भर्ती हैं.

देखें वीडियो

दूषित पानी से फैला डायरिया

डॉक्टर स्वतंत्र कुमार के अनुसार दूषित पानी के सेवन से लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों को साफ-सुथरा रखने के साथ साथ शुद्ध पानी का उपयोग करें. डॉक्टर स्वातंत्र कुमार ने बताया कि बाघमारा के स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के निर्देश पर एक टीम प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची और लोगों की जांच की. इसके साथ ही बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी.

Last Updated : Nov 10, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details