झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: अवैध उत्खनन में वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े, गोली लगने से एक घायल

धनबाद के भांटडीह थाना क्षेत्र में कोयले की अवैध कारोबार में अपने वर्चस्व को लेकर बुधवार को दो लोगों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए पीएमसीएस में भर्ती कराया गया.

By

Published : Oct 23, 2019, 8:00 PM IST

डिजाईन इमेज

धनबाद: जिले के भांटडीह ओपी क्षेत्र में बुधवार को गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. अवैध उत्खनन को लेकर हुए विवाद में भांटडीह निवासी मुरलीधर हजारी को गोली लगने के बाद आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

देखें पूरी खबर

कैसे हुई घटना

भांटडीह के रहने वाले गुड्डू हजारी और साधन हजारी अवैध कोयले के कारोबार में संलिप्त हैं. इन दोनों के बीच कोयले की अवैध उत्खनन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. बुधवार को अचनाक इन दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी की गई. इस दौरान जब गुड्डू हजारी ने अपने छत से साधन हजारी के ऊपर गोली चलाई तो बगल में खड़े मुरलीधर हजारी नामक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई और मुरलीधर घायल हो गया. जिसके बाद घायल मुरलीधर को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग का लेखा प्रबंधक महिला सहकर्मी के साथ करता था अश्लील हरकत, गिरफ्तार

वहीं, घटना में घायल मुरलीधर हजारी ने बताया कि वह कर्नाटक में काम करता है. दुर्गा पूजा के दौरान वह घर आया था. उसने बताया कि बुधवार को जब अपने काम से कहीं जा रहा था तो उसे अचानक किसी ने गोली मार दी और वह घायल हो गया. इधर पूरे मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details