झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

धनबाद में सड़क दुर्घटना में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार उज्वल कुमार सेन की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने के प्रयास में जुट गई. इस दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई.

One person died in road accident in dhanbad
सड़क जाम

By

Published : Mar 18, 2021, 6:05 PM IST

धनबाद: झरिया के इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार उज्वल कुमार सेन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना में उनके साथ बाइक चला रहे कार्तिक डे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग को भगतडीह के पास बाधित कर दिया, जिसके कारण सड़क जाम हो गई. सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस के साथ लोगों की तीखी नोक-झोंक भी हुई.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: सिलवासा में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी धनबाद का रहने वाला, परिजन बोले-पुलिस दिलाए सजा

परिजनों के अनुसार उज्वल सेन और कार्तिक डे धनबाद बिग बाजार के पास से एक प्रोग्राम से घर लौट रहे थे. इसी दौरान आरएसपी कॉलेज के पास उनके बाइक को तेज रफ्तार हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को झरिया का निजी अस्पताल लाया गया, स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उज्वल सेन को मृत घोषित कर दिया. वहीं कार्तिक डे का इलाज जारी है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
उज्वल सेन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनके परिवार में पत्नी कविता सेन, बेटा सदिन्दू सेन, बेटी अर्पिता समेत उनके चार बड़े भाई और दो छोटे भाई भी हैं. भगतडीह में शव को लेकर सड़क जाम किया गया. जाम हटाने आई झरिया पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच तीखी नोक झोंक हुई. लोगों का कहना था कि लगातार तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से झरिया की भोली भाली जनता मर रहे हैं, उसके बावजूद यहां की प्रशासन मौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details