झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - Uproar over compensation demand

धनबाद के ईस्ट बसूरिया के मोहलीडीह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास जारी है.

one-person-died-in-road-accident-in-dhanbad
सड़क हादसा

By

Published : Feb 2, 2021, 4:58 PM IST

धनबाद:बाघमारा के ईस्ट बसूरिया के मोहलीडीह के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय तपन साखा की मौत हो गई. मृतक तेतुलमारी का रहने वाला बताया जा रहा है, जो एक शिक्षक है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने तेतुलमारी-भूली सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया.

इसे भी पढे़ं: धनबाद: बराकर पुल से मिला लापता नाबालिग, परिजनों ने जताई थी अपहरण की आशंका

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस सड़क के सौंदर्यीकरण में ग्रामीणों का बहुत बड़ा योगदान है और आज जब यह सड़क बनकर तैयार हो गया तो अब यहां के लोग ही मर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन पर स्थानीय ट्रांसपोर्टरों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां भारी वाहनों के चालक ज्यादातर नाबालिक हैं, जो अनियंत्रित वाहन चलाने के जिम्मेदार भी हैं, दिशा में भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details