धनबादःकोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कोर्ट में भी एहतियात बरती जा रही है. जिला अदालत में एक चौथाई न्यायिक पदाधिकारियों के फिजिकल कोर्ट में सुनवाई की जा रही है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने धनबाद बार एसोसिएशन के चेयरमैन अमरेंद्र सहाय से खास बातचीत की. इस दौरान चेयरमैन ने कोर्ट में कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जाने वाली सुरक्षा के बारे में जानकारी दी.
धनबाद कोर्ट में कोरोना का खौफ, एक चौथाई न्यायिक पदाधिकारी फिजिकल कोर्ट में कर रहें सुनवाई
झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए कोर्ट में भी एहतियात बरती जा रही है. धनबाद बार एसोसिएशन के चेयरमैन अमरेंद्र सहाय से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और कोर्ट में बरती जानी वाली सावधानी के बारे में जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, निजी अस्पतालों में बढ़वाए जा रहे बेड
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
धनबाद बार एसोसिएशन के चेयरमैन अमरेंद्र सहाय ने बताया कि उच्च न्यायालय ने आदेश जारी करते हुए एक फरवरी से फिजिकल कोर्ट में कुल 12 न्यायिक पदाधिकारियों को आमने-सामने सुनवाई करने को कहा था. लेकिन अब केवल आठ न्यायिक पदाधिकारी ही आमने सामने सुनवाई कर रहे हैं. बीते एक सप्ताह में सिविल कोर्ट के चार कर्मचारी और एक न्यायिक पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट आने वाले लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक संक्रमण फैलता है तो वर्चुअल माध्यम से सुनवाई होगी.