टुंडी,धनबाद: जिला के टुंडी थाना अंतर्गत टुंडी-गोविंदपुर मुख्य सड़क स्थित बेहड़ा के समीप रविवार की रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
धनबाद: टुंडी में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत - दो बाइक में टक्कर
धनबाद में टुंडी थाना अंतर्गत टुंडी-गोविंदपुर मुख्य सड़क स्थित बेहड़ा के समीप रविवार की रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसा
धनबाद स्थित दामोदरपुर निवासी विजय सोरेन अपने रिश्तेदार के घर टुंडी स्थित लुकैया आया था. जिसके बाद वह धनबाद जा रहा था, इस क्रम में दूसरी ओर से आ रही तेज गति से बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे विजय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही टुंडी थाना प्रभारी मौके पर पहुंच व्यक्ति को एसएनएमसीएच भेजा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.