झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: मेंटनेंस के दौरान खदान में घटी दुर्घटना, एक ठेका मजदूर की हुई मौत, एक BCCL कर्मी घायल - पुटकी बलिहारी परियोजना 6 पिट में हादसा

धनबाद में मंगलवार को पुटकी बलिहारी परियोजना 6 पिट में भीषण हादसा हुआ. दरअसल, खदान में मेंटनेंस के काम के दौरान एक ठेका मजदूर की मौत हो गई जबकि एक बीसीसीएल कर्मी घायल हो गया.

मजदूर की मौत

By

Published : Oct 30, 2019, 12:17 AM IST

धनबाद:जिले के पुटकी बलिहारी परियोजना 6 पिट में मंगलवार को माइंस दुर्घटना में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई जबकि एक बीसीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल मजदूर का इलाज धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग: उग्रवादियों ने 6 वाहनों को किया आग के हवाले, लेवी नहीं मिलने पर घटना को दिया अंजाम


बताया जा रहा है कि माइंस के अंदर पाइप डालने का काम चल रहा था. इस दौरान माइंस के ऊपर अस्थाई रूप से रस्सी को खींचने वाली घिरनी अचानक टूट गई, जिसके बाद ठेका मजदूर उस लोहे की घिरनी की चपेट में आ गया. अस्पताल लाने के दौरान ठेका मजदूर रामाशीष पासवान की मौत हो गई. वहीं बीसीसीएल कर्मी सूर्या प्रसाद का इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details