झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद - wasepur

धनबाद पुलिस ने वासेपुर में हुई जमीन कारोबारी लाला खाना की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या में उपयोग की गई पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

wasepur
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2021, 1:32 PM IST

धनबाद: वासेपुर में जमीन कारोबारी लाला खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या में उपयोग की गई पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़े-धनबाद: हाइवा की टक्कर में तीन की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

लाला खान हत्या मामला

गिरफ्तार आरोपी का नाम पूनम पासवान है. केंदुआडीह के निमतल्ला से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. पूनम के बयान के आधार पर लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा बस्ती में प्रेम चन्द महतो के घर पर छापेमारी की गई. लेकिन प्रेमचंद महतो पुलिस के हाथ नहीं लगा. लेकिन एक पिस्टल उसके घर से बरामद हुआ है. बता दें कि पूनम पासवान कुख्यात अपराधी विक्की गैंग के लिए काम करता था. पूनम से पूछताछ के आधार पर पुलिस वासेपुर समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.

12 मई को हुई थी हत्या

बता दें कि 12 मई को वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी लाला खान को गोली मार दी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details