धनबादःपुटकी के न्यू मैरीन गोपालीचक कोलियरी के हनुमान मंदिर के पास रहनेवाले 55 वर्षीय ब्रह्मदेव तांती की मौत करंट लगने से हो गई. लोहे के तार पर गीला कपड़ा डालने के दौरान हुए हादसे में उनकी मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धनबादः करंट लगने से वृद्ध की मौत, लोहे के तार पर गीला कपड़ा डालने से हुआ हादसा - धनबाद में वृद्ध की मौत
धनबाद के हनुमान मंदिर के पास रहनेवाले 55 वर्षीय ब्रह्मदेव तांती की मौत करंट लगने से हो गई. लोहे के तार पर गीला कपड़े डालने के दौरान हुए हादसे में उनकी मौत हुई है.
और पढ़ें- तालिबानियों के चंगुल से 26 महीने बाद रिहा हुए प्रसादी महतो, ईटीवी भारत से साझा की आपबीती
ब्रह्मदेव के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि रविवार को उनके घर में पिता घर में नहा रहे थे. स्नान के बाद वह अपने गीले कपड़ों को लोहे के तार पर सूखने के लिए डाल रहे थे. इस दौरान वह मूर्छित होकर गिर पड़े, जबतक की उसे डॉक्टर के पास ले जाते उसकी मौत हो चुकी थी. संतोष ने बताया कि कपड़ा डालने वाले लोहे के तार में करंट दौड़ रही थी, जिस कारण यह हादसा हुआ है. बारिश के कारण लोहे के तार में करंट आ गई थी. लोहे की तार बिजली के पोल से बंधा हुआ था. बारिश की पानी से भींग जाने कारण लोहे के तार में करंट प्रवाहित हुई है.