झारखंड

jharkhand

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट, कोयलांचल वासियों ने ली राहत की सांस

By

Published : Nov 7, 2020, 2:30 AM IST

धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ होकर धनबाद से भारी संख्या में विदा होकर अपने घर लौट रहे हैं.

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट

धनबाद: जिला में लगातार कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है. जिला में शुक्रवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 30 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

पढ़ें - वायुसेना की मुस्तैदी से 'सहमा' चीन, वापस खींचे कदम : भदौरिया

क्या है उपायुक्त का कहना

इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सेंट्रल और सदर अस्पताल से 8-8, पीएमसीएच कैथ लैब से 2 सहित अन्य अस्पतालों से 30 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया. सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में उनके घर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details