झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: संक्रमण मिलने के बाद 19 नए कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

धनबाद जिले में कोरोना संक्रामन लगतार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने 19 कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण किया है.

DHANBAD NEWS
19 नए कंटेनमेंट जोन का निर्माण

By

Published : May 5, 2021, 4:36 PM IST

धनबाद: राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉकडाउन लगने के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. इधर धनबाद में संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान की पहचान कर 19 कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण किया है. इसी के साथ तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक यहां कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़े-धनबाद: DC ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

बफर जोन और कंटेनमेंट जोन बनाया

धनबाद उपायुक्त ने धैया के श्याम टावर विनय विहार कॉलोनी, उमा एनक्लेव झारूडीह, अभिनंदन भवन गली संख्या- 3 हीरापुर चिरागोरा, प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 11 चिरागोरा, भिस्ती पाड़ा नियर महावीर मंदिर एचई स्कूल रोड, कोऑपरेटिव बैंक कैंपस नियर निबंधन कार्यालय रणधीर वर्मा चौक, न्यू बिशुनपुर रोड नियर माथुर बाबू का टावर, बारामुडी गीता निवास नियर हीरक रोड, बाबूडीह रोड नियर बैंक ऑH इंडिया, बाबूडीह बिशुनपुर रोड नियर जिला स्कूल, गुप्तेश्वर कंपलेक्स ब्लॉक सी नियर बेकार बांध, मनोहर जमीला अपार्टमेंट नियर दुर्गा मंदिर हीरापुर, तारा सदन न्यू बशुनपुर नियर दुर्गा मंदिर, भवानी सूर्योत्तम अपार्टमेंट नियर बीजेपी ऑफिस हीरापुर, अशोका अपार्टमेंट नियर गौरी अपार्टमेंट झारूडीह, साईं शारदा अपार्टमेंट न्यू कॉलोनी जगजीवन नगर रोड नियर शिव मंदिर सरायढेला, सोलंकी निवास मुरली नगर नियर स्पार्कल स्कूल सरायढेला, मुरली नगर रोड नियर दुर्गा मंदिर नियर कच्चा रोड सरायढेला, डीएस कॉलोनी हीरापुर नियर दुर्गा मंदिर में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को पहचान करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details