झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोफ में समाए व्यक्ति का शव निकालने पहुंची NDRF की टीम, निकाला जा सका सिर्फ अवशेष - Jharkhand news

शुक्रवार को एक व्यक्ति के गोफ में समा जाने के बाद शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकालने की कोशिश की. हालांकि वह पूरे शव को बाहर नहीं निकाल पाए.

person trapped in Goaf in dhanbad
person trapped in Goaf in dhanbad

By

Published : Jul 29, 2023, 9:00 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: झरिया में अग्नि प्रभावित इलाके घनुडीह के गांधी चबूतरा में 40 वर्षीय परमेश्वर चौहान गोफ में समा गए थे. शुक्रवार को बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और फिर वापस लौट गई. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम पटना से यहां पहुंची और रेस्क्यू कर शव को गोफ से बाहर निकालने की कोशिश की. हालांकि एनडीआरएफ की टीम पूरा शव निकालने में सफलता हासिल नहीं कर सकी है. शव का कुछ अवशेष ही निकाला जा सका है.

ये भी पढ़ें:धनबाद के अग्नि प्रभावित क्षेत्र के गोफ में समाया व्यक्ति, रेस्क्यू टीम जायजा लेने के बाद वापस लौटी

एनडीआरएफ की टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि गोफ के अंदर का टेंपरेचर काफी अधिक है. इसके साथ गोफ के अंदर से हो रहे गैस रिसाव के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जिस कारण शव को निकाले जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. गहराई अधिक होने के कारण भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अंततः लोहे की रॉड के जरिए शव के अवशेष को निकाला गया है. उन्होंने आशंका जताई है कि शव अंदर में पूरी तरह से गल गया है, जिस कारण पूरा शव नहीं निकाला जा सका है.

वहीं, मौके पर पहुंचे सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से जो भी मुआवजे का प्रावधान है. वह आश्रित को दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि उसका पूरा परिवार बेलगड़िया में शिफ्ट हो चुका है. ऐसे में वह यहां तक कैसे पहुंच गया यह जांच का विषय है. कहा जा रह है कि परमेश्वर अवैध रूप से कोयला चुनने के लिए वहां पहुंचा था इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गोफ में समा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details