धनबाद: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने नवागढ़ में लोगों के बीच कंबल वितरण किया. मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद ने वर्तमान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोगों के बीच बांटे कंबल, कहा- अपराध पर लगाम लगाने में हेमंत सरकार विफल - नवागढ़ में लोगों के बीच कंबल वितरण
धनबाद के नवागढ़ में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने लोगों के बीच कंबल वितरण किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना. उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
लोगों के बीच बांटे कंबल
इसे भी पढे़ं: धनबाद में सघन वाहन चेकिंग अभियान, पुलिस ने वसूला जुर्माना
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, बाघमारा में गोलीबारी और बमबाजी की घटनाएं लगातार घट रही है, यहां की जनता में भय का माहौल बढ़ते जा रहा है. उन्होंने गृह मंत्री से मिलकर इस मामले से अवगत कराने की बात कही है, साथ ही उन्होंने कहा है कि बाघमारा में इस तरह का हालात उत्पन्न करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
Last Updated : Jan 11, 2021, 5:57 PM IST