धनबादःकोयलांचल में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिनदहाड़े अपराधी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला पुटकी थाना क्षेत्र के स्टाफ कॉलनी का है. जहां बीसीसीएल कर्मचारी सुब्रतो दत्ता के घर से नकदी समेत लाखों के गहने लेकर चोर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
धनबाद में दिनदहाड़े चोरी, नकदी समेत लाखों के गहने ले उड़े चोर
धनबाद में चोरों ने दिनदहाड़े एक बीसीसीएल कर्मचारी के घर को निशाना बनाया और 18 हजार नकदी समेत दस से बारह लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
धनबाद में दिनदहाड़े चोरी
इसे भी पढ़ें-गढ़वा में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार
दस से बारह लाख जेवरात की चोरी
सुब्रतो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी कार लेकर वाश कराने के लिए गए हुए थे. वापस लौट कर आए तो देखा कि अलमीरा और उसका लॉकर खुला हुआ है और लॉकर में रखी नकदी समेत जेवरात गायब है. पीड़ित ने 18 हजार नकदी समेत दस से बारह लाख जेवरात की चोरी होने की बात कही हैं. उन्होंने कहा कि मां घर पर अकेली थी. उस समय यह घटना घटी है.