झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए विधायक ने SSP को दिए एंटी कोरोना माउथ स्प्रे, जानिए क्या है इसकी खासियत

धनबाद में कार्यरत पुलिस जवानों के लिए विधायक राज सिन्हा ने एसएसपी को 100 कोरोना एंटी स्प्रे दिये हैं. विधायक ने कहा कि एंटी स्प्रे पुलिस जवानों के लिए काफी फायदेमंद साहिब होगा.

mla-raj-sinha-handed-over-corona-anti-mouth-spray-to-ssp
विधायक राज सिन्हा ने एसएसपी को सौंपा कोरोना एंटी माउथ स्प्रे

By

Published : May 20, 2021, 5:29 PM IST

धनबादः कोरोना काल में पुलिस जवान लगातर ड्यूटी पर तैनात हैं, जो संक्रमण के खतरा से जूझ रहे हैं. इसको लेकर गुरुवार को विधायक राज सिन्हा ने एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को 100 कोरोना एंटी स्प्रे सौंपा है, ताकि पुलिस जवान संक्रमण से बचा रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःकोविड जांच की भनक पर शटर गिराकर दुकानदार भागे, इलाके में मिल चुके हैं 36 पॉजिटिव

विधायक ने कहा कि मुंह और नाक के जरिए संक्रमण गले से होकर फेफड़े तक पहुंच जाता है. विधायक का दावा है कि कोरोना एंटी स्प्रे से संक्रमण मुंह में ही मार जाता है और गले से नीचे नहीं पहुंच पाता है. मुंह में स्प्रे के बाद 20 मिनट तक कोई भी खाद्य या तरल पदार्थ नहीं लेना होता है. उन्होंने बताया कि एक बार स्प्रे करने से दो घंटे तक संक्रमण से बचाता है.

पुलिसकर्मियों की सुरक्षा जरूरी

वहीं, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने विधायक के कार्य को सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पुलिस जवान दिन-रात अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. इस स्थिति में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details