धनबाद: मुंबई पुलिस की ओर से किया गया बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला एक फासीवादी, अलोकतांत्रिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. गुरुवार को वो अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
आम नागरिक से अपील
भाजपा विधायक ने की मुंबई पुलिस की निंदा, गिरफ्तार पत्रकार की जल्द रिहाई की मांग - धनबाद विधायक राज सिन्हा की खबरें
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मुंबई पुलिस की ओर से पत्रकार पर की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा की महाराष्ट्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला एक फासीवादी, अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.
उन्होंने कहा देश की जिम्मेदार एवं लोकतांत्रिक नागरिक होने के नाते हमें प्रेस की स्वतंत्रता के साथ खड़ा होना चाहिए. महाराष्ट्र सरकार ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकार अर्णब गोस्वामी के विरुद्ध बर्बर कार्रवाई कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार को कुचलने का पाप किया है. लोकतंत्र को कुचलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने के कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए.
जल्द रिहाई की मांग
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता जरूरी है. भाजपा अर्णब को अविलंब रिहा करने की मांग करती है. धनबाद जिला भारतीय जनता पार्टी कैंडल मार्च के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का विरोध करेगी. प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह सहित कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.