धनबादःबाघमारा प्रखंड के पंचायत, जो कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) कोटा को पहले पूरा कर अव्वल रहेगा, उसे 51 हजार रुपया नकद प्रोत्साहन राशि (Incentive Amount) दी जाएगी. यह घोषणा बाघमारा बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने की है. बाघमारा प्रखंड अंतर्गत टुंडी विधानसभा क्षेत्र के भी कई पंचायत आते है, यह घोषणा उनके लिए भी है.
इसे भी पढ़ें-ग्रामीण विकास मंत्री ने किया साहिबगंज का दौरा, विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर की बैठक
बाघमारा प्रखंड सभागार में हुई प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ढुल्लू महतो ने यह घोषणा की है. विधायक ढुल्लू महतो ने कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) को पूर्ण रूप से सफल बनाने और लोगों के बीच वैक्सीन के प्रति जागरुकता (Awareness For Vaccine) फैलाने को लेकर घोषणा की है.
जानकारी देते विधायक ढुल्लू महतो विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग बढ़-चढ़कर कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) प्रक्रिया में भाग लें और अपने आप सहित समाज को भी सुरक्षित करें. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोविड को लेकर जारी गाइडलाइंस के कारण मीडिया के माध्यम से ही इस संदेश को आमजनों के बीच पहुंचाया जा सकता है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सरकार की ओर से जारी वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाएं.