झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, क्राइम कंट्रोल में सरकार असफल

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि धनबाद प्रशासन और राज्य सरकार अपराध को कंट्रोल करने में असफल हो रही है.

MLA Dhullu Mahato attacked government and Dhanbad administration
विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर बोला हमला

By

Published : Jan 4, 2021, 8:04 PM IST

धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जिला के कतरास स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो और पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा को बाघमारा में लगातार हो रही गोलीबारी और बमबाजी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

देखें पूरी खबर
बाघमारा में दिनदहाड़े बमबाजी की घटना
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जिला प्रशासन भी गोली और बम चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उनके कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला किया जा रहा है. बाघमारा को अशांत करने का काम किया जा रहा है. पहले जब सब कुछ ठीक था तो बाघमारा को आतंकराज का नाम दिया जाता था. विरोधियों की ओर से आज जब दिनदहाड़े बमबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तो पूर्व मंत्री चुप हैं, पूर्व मंत्री को लोकतंत्र पर से भरोसा उठ गया है, उनका विश्वास गोली और बम चलाने में हो चुका है.

सरकार उग्रवाद खत्म करने में विफल

ढुल्लू महतो ने कहा कि उनके जान को खतरा है. ऐसे में अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, विजय झा, जिला प्रशासन और राज्य सरकार की होगी. महतो ने कहा कि जब इस राज्य में एके-47 लहरा कर वीडियो जारी करते हुए धमकी दी जा रही है. ऐसे में हमारे कोई भी विधायक और सांसद सुरक्षित नहीं है. यह सरकार उग्रवाद को खत्म करने में पूरी तरह से विफल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details