झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: सूचना पर आइसोलेशन वार्ड पहुंचे MLA और SDM, बाहर घूम रहे मरीजों ने व्यवस्था की खोली पोल

धनबाद के सदर अस्पताल की पोल खुलती हुई नजर आई. जहां संदिग्ध मरीज बाहर घूमते नजर आए. जिसके बाद स्थानीय विधायक और एसडीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल को दुरूस्त करने का निर्देश दिया.

mla and sdm inspects sadar hospital in dhanbad
mla और sdm ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 31, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 7:57 PM IST

धनबाद: जिले के सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में कई खामियां देखने को मिली. वहीं, मरीजों की सूचना पर स्थानीय विधायक राज सिन्हा और एसडीएम राज महेश्वरम वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान वार्ड के बाहर मरीज घूमते पाए गए. वार्ड के अंदर भी कई खामियां देखने को मिली. हालांकि आइसोलेशन वार्ड के बाहर घूम रहे मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है.

देखें पूरी खबर

जिले के सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में कई खामियां देखने को मिली. वहीं, आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत संदिग्ध मरीज बाहर घूमते नजर आए. बेड की चादर गंदे पाए गए. साथ ही मरीजों के लिए ना तो पानी की व्यवस्था थी और ना ही भोजन की. ये खुलासा स्थानीय विधायक राज सिन्हा और एसडीएम राज महेश्वरम के निरीक्षण के दौरान हुआ.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान योजनाओं का कितना मिल रहा है लाभ, कांग्रेस कार्यकर्ता रख रहे पैनी नजर

बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड से एक मरीज ने उन्हें फोन कर मामले की जानकारी दी थी. जिसके बाद एसडीएम को साथ लेकर वे यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन से बात कर खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस मामले पर सिविल सर्जन सफाई देते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि सैनिटाइज करने का काम चल रहा था. इसलिए मरीज बाहर थे. साथ ही एसडीएम ने कहा कि जल्द ही पूरी व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 31, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details