धनबाद: जिला के महुदा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने जहर का सेवन कर आत्महत्या करने (Minor girl commits suicide by consuming poison) की कोशिश की है. बताया जाता है कि कांड्रा बस्ती के एक युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया. जिससे लड़की गर्भवती हो गई. फिर भी युवक ने उससे शादी नहीं की. उसका अबॉर्शन कराया.
यह भी पढ़ें:Murder in Simdega: सनकी प्रेमी की करतूत, नाबालिग आशिक ने पीट-पीटकर कर दी प्रेमिका की हत्या
बताते चलें कि कांड्रा बस्ती निवासी शमसाद शेख के पुत्र ने लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. वहीं इस बीच जब लड़की गर्भवती हो गई, तो लड़की ने युवक को इसकी जानकारी दी. इस दौरान लड़की के परिजनों को भी मामले की जानकारी हुई. मामले की जानकारी के बाद लड़की और उसके परिजन युवक के परिजनों से इस मामले को लेकर बात की और शादी के संबंध में कहा. लेकिन युवक और उनके परिजनों ने शादी से साफ इनकार कर दिया.
मामले ने जब तुल पकड़ा, तो इसको लेकर षडयंत्र के तहत कांड्रा बस्ती के ही रहने वाले कुछ लोग और युवक के पिता ने मामले को रफादफा करने के लिए लड़की सहित उनके परिजनों को गर्भपात करवाने को कहा. शादी के लिए दो वर्ष इंतजार करने को कहा. इसको लेकर एक समझौता पत्र भी बनाया गया था. लेकिन अब युवक और उनके परिजन शादी से मुकर रहे है. जिससे लड़की काफी आहत हुई और बीते सोमवार को जहर का सेवन कर लिया. जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई. वहीं स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया है. चिकित्सक ने बताया फिलहाल उसकी स्थिति अभी खतरे से बाहर हैं.