धनबाद: दो दिन पहले टास्क फोर्स की बैठक हुई थी. जिसके बाद खनन विभाग ने अवैध बालू कारोबार के ऊपर कार्रवाई तेज कर दी है. दो अलग-्अलग क्षेत्र में विभाग के द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध रूप से स्टोन चिप्स से लोड दो हाइवा और बालू से लोड पांच वाहनों को जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें:Khunti Crime News: प्रशासन की सख्ती से बालू माफियाओं में हड़कंप, डीसी ने कहा- जारी रहेगी कार्रवाई
धनबाद में खनन विभाग ने अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ की कार्रवाई, सात वाहन जब्त - illegal sand in Dhanbad
धनबाद में खनन विभाग ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें 7 वाहनों को जब्त किया गया.
Published : Sep 10, 2023, 10:51 AM IST
|Updated : Sep 10, 2023, 11:05 AM IST
धनबाद के सदर थाना क्षेत्र और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में खनन विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है. जिसमें सदर थाना क्षेत्र में स्टोन चिप्स से लोड दो हाइवा को जब्त किया गया है. इसके साथ ही टुंडी के बेजरा घाट से गोविंदपुर की तरफ आ रहे बालू से लदे पांच वाहनों को जब्त किया गया. वाहनों को गोविंदपुर थाना को सौंप दिया गया है. इस मामले को लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद कुमार प्रामणिक ने बताया कि जिला फोर्स की बैठक के बाद जिले भर मेंं सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है. जिसमें आज कुल सात वाहनों को पकड़ा गया है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी वाहन के खिलाफ माइनिंग एकट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि एनजीटी की रोक के बावजूद जिले के कई थाना क्षेत्र में नदियों से बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. खनन विभाग की कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक कारोबार पर अंकुश लगता है, लेकिन फिर यह दोबारा से चालू हो जाता है. धनबाद के पूर्वी टुंडी बेजरा घाट और मनियाडीह के सर्रा घाट से रात के अंधेरे में बिना चलान के सैकड़ों ट्रैक्टर बालू को खपाया जा रहा है. वहीं महुदा के तेलमच्चो नदी से भी रोजाना सैकड़ों ट्रैकटर बालू निकाला जा रहा है.
TAGGED:
Dhanbad latest news