धनबाद: केरल से स्पेशल ट्रेन चलाकर मजदूरों को धनबाद लाया गया, लेकिन कई अन्य मजदूर अभी भी केरल में फंसे हुए हैं. वजह है उनके पास पैसे का नहीं होना, जिन मजदूरों को ट्रेन के जरिए धनबाद लाया गया है, उनसे करीब 860 रुपए की वसूली की गई है.
दरअसल, सरकार के द्वारा अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, लेकिन इस स्पेशल ट्रेन के लिए मजदूरों से किराया भी वसूला जा रहा है. धनबाद स्पेशल ट्रेन के जरिए केरल से धनबाद पहुंचे मजदूरों ने अपनी व्यथा मीडिया को सुनाई. मजदूरों का कहना है कि उन्हें यहां तक लाने के लिए रुपए लिए गए हैं.