झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद न्यास परिषद और जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक आयोजित, योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा - धनबाद जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट

धनबाद में उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट धनबाद के न्यास परिषद की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीएमएफटी से संबंधित प्रशिक्षण देना और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई.

trust council and district mineral foundation trust meeting held in dhanbad
धनबाद न्यास परिषद और जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक आयोजित

By

Published : Mar 6, 2021, 10:17 PM IST

धनबाद: उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट धनबाद के न्यास परिषद की बैठक न्यू टाउन हॉल में संपन्न हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि बैठक का उद्देश्य सभी माननीय जनप्रतिनिधि को डीएमएफटी से संबंधित प्रशिक्षण देना, वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना की रूपरेखा के संबंध में विचार विमर्श करना और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना है.

इसे भी पढ़ें-शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए RMC करेगी पहल, नगर परिषद की बैठक में लाए जाएंगे कई अहम प्रस्ताव


जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन की यह सोच रहती है कि कार्य योजना बनाने में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता हो, जिससे की जनकल्याण के लिए सुदृढ़ योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हो सके. हम सभी का यह सौभाग्य है कि जिले में डीएमएफटी फंड में अच्छी राशि हमेशा उपलब्ध रहती है. वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई में डीएमएफटी की राशि का उपयोग किया गया.

260 विद्यालय और 11 स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित करने की योजना
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में 4500 विद्यालयों को लीडर स्कूल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में जिले में भी लगभग 260 विद्यालयों का चयन किया गया है. इसके साथ ही 11 स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है. पूर्व में डीएमएफटी फंड से पेयजल के लिए राशि खर्च की जाती थी, वर्तमान में अन्य योजनाओं पर कार्य किया जाएगा. जिले में आधारभूत संरचनाओं जैसे- रोड, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, प्रदूषण और कुपोषण मुक्ति इत्यादि से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता में रखकर कार्य किया जाएगा. सभी योजनाओं को सर्वप्रथम ग्राम सभा और वार्ड सभा से पारित किया जाएगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिना ग्रामसभा से पारित किसी भी योजना का क्रियान्वयन नहीं किया जाएगा.

गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा समझौता
डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन का यह संकल्प है कि किसी भी कीमत पर योजना के कार्यान्वयन में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. बैठक के दौरान उन्होंने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अगले 10 दिनों में प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य योजना तैयार की जाए और ऐसी योजनाओं का चयन हो जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके.

इसे भी पढ़ें-रांची जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी परिषद की बैठक, कई योजनाओं को दी गई स्वीकृति



सदर अस्पताल को उपलब्ध कराई जाएगी निजी अस्पतालों जैसी सुविधा
डीसी ने सदर अस्पताल धनबाद को नोटिफाई करने के लिए वर्तमान सरकार को मंच से धन्यवाद दिया. यह बताया कि सदर अस्पताल धनबाद की भवन पिछले लगभग 3 साल से बनकर तैयार था, लेकिन वहां कोई कार्य अब तक आरंभ नहीं हो सका था. हमारा उद्देश्य है कि शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय के समानांतर सदर अस्पताल धनबाद को विकसित कर निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं आमजनों को उपलब्ध कराई जाए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं
कोविड-19 ने हम सभी को यह शिक्षा दी है कि लोगों की जान बचाना सबसे आवश्यक है. जिला प्रशासन ने भी यह संकल्प लिया है कि प्रत्येक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं बढ़ाकर 24X7 आमजनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इसके लिए स्वास्थ्य विजन प्लान के तहत योजना बनाई गई है जिसका क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है.


प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई
बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत की ओर से डीएमएफटी फंड से पिछले वर्ष किए गए कार्यों का ब्योरा दिया गया. साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान इससे बचाव और रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी सभी को उपलब्ध कराई गई. डीएमएफटी के नितिन पाठक और शुभम सिंघल की ओर से पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से डीएमएफटी फंड से किए जा रहे कार्यों और भविष्य की योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई. अनिरुद्ध कुमार और आदित्य बंसल की ओर से डीएमएफ धनबाद के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम से संबंधित जानकारी सभी को पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details