धनबाद:बाघमारा कॉलेज को नैक की मान्यता दिलवाने को लेकर बैठक की गई. मान्यता के लिए कॉलेज की कमियों को दूर करने को लेकर बैठक में चर्चा हुई. नैक द्वारा प्रतिनियुक्त प्रो. डॉ के बंधोपाध्याय ने मान्यता को लेकर सभी संसाधनों का निरीक्षण किया.
शासी निकाय के सचिव जे एन सिंह ने गवर्निंग बॉडी के साथ बैठक की. बैठक के बाद सभी ने पुस्तकालय, प्रयोगशाला, क्रीड़ा मैदान, कर्मियों और छात्र- छात्राओं की संख्या सहित अन्य आवश्यक चीजों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, जिसके बाद नैक के सदस्यों ने कॉलेज में संसाधनों की कमी होने की बात कही. जे एन सिंह ने कहा कि जब तक कमियों को दूर नहीं किया जाएगा तबतक मान्यता नहीं मिल सकती है.
इसे भी पढे़ं:-ETV BHARAT IMPACT: पीएमसीएच अधीक्षक को स्वास्थ्य विभाग ने दिया निर्देश, कहा- लापरवाह कर्मियों पर करें सख्त कार्रवाई
कॉलेज कर्मियों ने खोली प्राचार्य की पोल
बैठक में शामिल प्रोफेसर और नन टीचिंग कर्मियों ने अपनी बात सचिव के सामने रखी. जिससे प्रचार्य अशोक सिंह के कार्यों की पोल खुल गयी. प्रोफेसरों ने सचिव को बताया कि कॉलेज में जो सुविधा उपलब्ध है उसका लाभ किसी को नहीं मिल रहा है.
वहीं, सचिव ने कहा कि कॉलेज की सभी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज को मान्यता दिलवाने के लिए प्रयास जारी रहेगा. सचिव ने जानकारी दी कि कॉलेज में जो राशि उपलब्ध है, उसी से सारे कमियों को दूर किया जाएगा. कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए सचिव ने प्राचार्य को कई दिशा निर्देश दिए.