धनबाद: जिले के गोविंदपुर बाजार में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसे लेकर अब जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने रविवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर डंडे भी बरसाए गए.
इसे भी पढ़ें: रांची में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कसा शिकंजा, 2 दिनों के लिए होटल आकाशदीप सील
जिला प्रशासन लोगों से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. उसके बावजूद भी कई लोग बेपरवाह सड़कों पर बिना मास्क निकल रहे हैं, जिसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रही है. रविवार को एसडीएम के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने कई लोगों को पकड़कर गोविंदपुर अवस्थित JAP-3 कैंप में लाया, जहां अस्थाई कैद खाने में लोगों को कोरोना से बचने की पढ़ाई गई और कोरोना टेस्ट कर शाम 4 बजे के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि वह कोरना गाइडलाइन का पालन जरूर करें, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, कार्रवाई के बाद अब कुछ हद तक लोग बाजारों में मास्क का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन अभी भी लापरवाही जारी है, जो आगे आने वाले दिनों में खतरनाक साबित हो सकता है.