झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः बाजार समिति ने आधुनिक बाजार के निर्माण का किया विरोध, कहा- सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग - धनबाद में बाजार समिति का विरोध

धनबाद में बाजार समिति ने आधुनिक बाजार निर्माण का विरोध किया है. दुकानदारों का कहना है कि जिस जगह पर नए बाजार का निर्माण किया जाना है वह माइनिंग क्षेत्र होने की वजह से असुरक्षित है. यहां पर बाजार बनाने से सरकारी राशि का दुरुपयोग होगा.

मांग पत्र के साथ बाजार समिति के सदस्य

By

Published : Nov 7, 2019, 5:39 AM IST

धनबादः जिले में बाजार समिति कांडरा हटिया स्थानांतरण का विरोध कर रही है. इसे लेकर बुधवार को बाजार समिति के सदस्य निगम कार्यालय पहुंचे और मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को मांग पत्र सौंपा. दुकानदारों का कहना है कि जिस स्थान पर आधुनिक बाजार का निर्माण कराया जा रहा है, वह माइनिंग क्षेत्र होने के कारण सुरक्षित नहीं है. बाजार समिति इसके निर्माण पर अविलंब रोक लगाने की मांग कर रही है.

देखें पूरी खबर

समिति के सदस्य प्रकाश महतो ने बताया कि पिछले 40 सालों से कांडरा हटिया के चकचिटाही मौजा नं-170, खाता नं- 11, प्लॉट नं- 143 पर दुकानदार अपनी दुकान लगाते आ रहे हैं. सरकारी नियमानुसार हटिया का डाक और दुकानदारों से राजस्व की वसूली भी करती आ रही है. इसके बावजूद बाजार समिति और हटिया के दुकानदारों से बिना बातचीत किए इसे दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ें-चुनाव के लिए पुलिस ने मांगे हेलीकॉप्टर, नक्सल प्रभावित इलाकों में हेली ड्रापिंग की होगी व्यवस्था

बाजार समिति के सदस्यों का कहना है कि जहां आधुनिक बाजार का निर्माण कराया जाना है, वह माइनिंग क्षेत्र है. जो सुरक्षा के दृष्टि से बेहद खतरनाक है. भविष्य में यहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. निर्माण वाले स्थान पर सेल कंपनी की माइंस है. सेल कंपनी ने किसी तरह की एनओसी निर्माण के लिए नहीं दी है. बावजूद इसके निर्माण का काम चल रहा है. उन्होंने इसे सरकारी राशि का दुरुपयोग बताते हुए निर्माण पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details