धनबाद:लोगों को मोबाइल की अच्छी कनेक्टिविटी मिले इसके लिए शहर से लेकर गांव तक में मोबाइल टावर लगाए गए हैं. लेकिन मोबाइल टावर का अगर मेंटेनेंस नहीं हो तो वह जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. जिले कतरास थाना इलाके में यही हुआ. जहां तेज आंधी पानी से एक मोबाइल टावर धराशायी हो गया. टावर गिरने से उसकी चपेट में आकर कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. घर मे रखे सामान भी पूरी तरह से बर्बाद हो गए. इस घटना में कई लोग बाल बाल बच गए. हालांकि एक व्यक्ति को हल्की चोटें जरूर आईं हैं.
ये भी पढ़ें:Thunderclap in Dhanbad: आसमान से बरसी आफत! धनबाद में वज्रपात से मां बेटी की मौत
जिले के कतरास थाना क्षेत्र गुहीबांध के पास लगा मोबाइल टावर के आचनक गिरने से करीब 6 घर क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही घर में रखे समान भी बर्बाद हो गए. इस हादसे में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं हैं. जैसे ही टावर गिरा पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. इस हादसे के बाद लोग डरे हुए हैं. उनके घर के पास ही एक और मोबाइल टावर है. ग्रामीणों को आशंका है कि दूसरा टावर भी गिर सकता है. इसी डर के कारण अब लोग वहां से टावर हटाने की भी मांग करने लगे हैं.
वहीं, घर क्षतिग्रस्त हुए गृह स्वामी ने कहा कि टावर के आचनक गिरने से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और घर में रखे कई सामान भी पूरी तरह से बर्बाद हो गए. उन्होंने बताया कि टावार लगाने का विरोध किया गया था लेकिन इसके बाद भी वहां टावर को लगा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि टावर का किसी भी तरह से मेंटेनेंस नहीं किया जाता है. यहां पर लोग सिर्फ जनरेटर में डीजल डालने के लिए पहुंचते हैं.