झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत

धनबाद में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई (Died due to drowning in Dhanbad). वह अपनी भैंस को धोने के लिए तालाब में गए थे. इस दौरान भैंस तो तालाब से निकल गई लेकिन, बुजुर्ग कीचड़ में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके.

Died due to drowning in Dhanbad
Died due to drowning in Dhanbad

By

Published : Aug 10, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 1:05 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तालाब में डूबने से 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्वाले की मौत हो गई (Died due to drowning in Dhanbad). बुजुर्ग अपनी भैंस को नहलाने के लिए तालाब में गए थे, जिसके बाद वे निकल नहीं सके और उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:दीवार पर मौत की कहानी लिख फांसी के फंदे से झूल गई महिला, सच्चाई जान पुलिस हुई हैरान

कैसे हुआ हादसा:मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी 2 पंचायत का है, जहां खिलकनाली गांव के रहने वाले रामदयाल यादव बुधवार की सुबह अपनी भैंस को धोने के लिए तालाब में उतरे थे. जिसके बाद वह कीचड़ में फंस गए. भैंस तो खुद से बाहर निकल गई लेकिन, रामदयाल यादव तालाब से नहीं निकल सके. इसी दौरान तालाब में स्नान करने वाली महिलाओं ने शोर मचा कर लोगों को बुलाया, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. काफी खोजबीन के बाद बुजुर्ग रामदयाल के शव को बाहर निकाला गया.

मृतक के परिवार को दिलाया जाएगा मुआवजा:वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद (SNMMCH Dhanbad) भेज दिया. रामदयाल यादव का परिवार बहुत ही गरीब है और दूध बेच कर वह अपना जीवन यापन करता था. पूरे मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत 4 लाख रुपए मुआवजा (Compensation under Disaster Management) देने का प्रावधान है, जो मृतक के परिवार को दिलाया जाएगा.

Last Updated : Aug 10, 2022, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details