झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - धनबाद न्यूज

धनबाद में 42 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन, ग्रमीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे नग्न अवस्था में घूमते देख गया था.

dead body found in Dhanbad
dead body found in Dhanbad

By

Published : May 25, 2022, 2:05 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के जगदीश पंचायत भवन के पीछे एक खेत में स्थित कुएं में 42 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व मुखिया संजय कुमार महतो को दी. पूर्व मुखिया ने मामले जानकारी बलियापुर थाना को दी. जिसके बाद बलियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:रांची में मिला 48 वर्षीय महिला का शव, पति ने कहा- रात भर नशे में थी पत्नी

स्थानीय पूर्व मुखिया संजय कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उस व्यक्ति को इलाके में नग्न अवस्था में देखा गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुंए में मिला शव उसी व्यक्ति का है. पूर्व मुखिया ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे. कुएं में शव होने की जानकारी दी गई थी. शव की पहचान नहीं हो पाई है.

देखें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details