झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'मैं भी डिजिटल' के तहत वेंडर्स को दिया गया क्यूआर कोड, पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का मिलेगा लाभ

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लाभुकों के लिए QR कोड वितरण कैंप का आयोजन किया गया. इसके तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को QR कोड बांटा गया और 'मैं भी डिजिटल' कार्यक्रम से लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन से जोड़ने के लिए कैंप लगाया गया.

By

Published : Jan 17, 2021, 11:41 AM IST

'mai bhi digital' camp started in dhanbad
बैंक

धनबाद: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के बीच क्यूआर कोड वितरण कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी योजना पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि में स्ट्रीट वेंडरों को 10 हजार रुपये लोन देने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया. इसके तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 'मैं भी डिजिटल' कार्यक्रम को डिजिटल ट्रांजेक्शन से जोड़ने के लिए कैंप लगाया गया. जिसमें बैंक मैनेजर कुमार राहुल ने लाभार्थियों के बीच QR कोड का वितरण किया गया और योजना के लाभ के बारे में बताया गया है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुई तीन दिवसीय मां चंचला महोत्सव, 19 जनवरी को होगा समापन

QR कोड के तहत ट्रांजेक्शन की होगी सुविधा

यूनियन बैंक के बैंक मोड शाखा मैनेजर कुमार राहुल ने बताया कि आज हम लोग झारखंड के झरिया, चास, चतरा, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग में कैंप लगाकर जिनका लोन सेंक्शन हो गया है. उन्हें क्यूआर कोड प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश में सभी शाखाओं में उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इसके तहत जो छोटे दुकानदार ठेले, खोमचे वाले उन्हें पहले चरण में 10,000 लोन सेंक्शन किया गया है. बाद में वह और भी ज्यादा लोन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही कहा कि QR कोड डिजिटल के तहत ट्रांजेक्शन की सुविधा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details