धनबादःनमामि गंगे के तहत जिले के तोपचांची प्रखंड में गंगे महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां वाटर बोर्ड झील किनारे लीची बागान में बुधवार को महाआरती समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी केके बेसर के नेतृत्व में कराया गया. वहीं इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित रहे.
गंगे महोत्सव में जुटे हजारों लोग, तोपचांची झील किनारे हुई आरती - धनबाद में महाआरती का आयोजन
धनबाद में नमामि गंगे के तहत बुधवार को लीची बागान में महाआरती समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित रहे.
आरती का आयोजन
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: मुक्तेश्वर गंगा घाट पर महाआरती का आयोजन, भक्तिमय हुआ माहौल
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक और जिले के डीएसओ समेत अन्य अधिकारियों की ओर से सयुंक्त रूप से दीप जलाकर कराई गई. इसके बाद उपस्थित अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों की ओर से एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य और नाटक ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं वाटर बोर्ड झील किनारे महाआरती का आयोजन किया गया.