झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: दिव्यांग का मात्र 5 मिनट में बना राशन कार्ड, डीसी के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई

शुक्रवार को धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर एक जरूरतमंद का पांच मिनट में राशन कार्ड बन गया. उपायुक्त कमरे से निकलकर बाहर जा रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक दिव्यांग परिवार के साथ वहां पहुंचा है. उपायुक्त ने उनकी स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन्हें तुरंत सरकारी लाभ दिलाया जाए.

Ration card made in 5 minutes of disabled
उपायुक्त के निर्देश पर 5 मिनट में बना राशन कार्ड

By

Published : Feb 12, 2021, 9:30 PM IST

धनबाद: शुक्रवार को धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर एक जरूरतमंद का पांच मिनट में राशन कार्ड बन गया. दरअसल, समाहरणालय में उपायुक्त अपने कमरे से निकलकर नीचे जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक दिव्यांग अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वहां किसी का इंतजार कर रहा है. उपायुक्त ने उससे आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह पहले दिल्ली में काम करता था. काम के दौरान पैर टूट गया और वह चलने में असमर्थ है. कोई सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. कमाई न होने की वजह से रोटी पर आफत है.

यह भी पढ़ें:ऑनलाइन-ऑफलाइन के चक्कर में फंसा सिलेबस, परीक्षा की तैयारी से संतुष्ट नहीं हैं छात्र

उपायुक्त ने उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अनुज बांडो को बुलाया और सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सहायक निदेशक ने तुरंत रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव से संपर्क किया और दिव्यांग प्रमाणपत्र देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि जैसे ही दिव्यांग प्रमाणपत्र मिलने पर उनका नाम स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना से जोड़ दिया जाएगा. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने तुरंत दिव्यांग से मुलाकात की और राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कराया. महज 5 मिनट के अंदर दिव्यांग का राशन कार्ड बन गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details