धनबादः कुसुंडा क्षेत्र के ऐना पंप हाउस पर शुक्रवार की देर रात नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड सोहन बाउरी और काशी भुइयां को बंधक बना लिया. इसके बाद पंप हाउस से पंद्रह फीट केबल व कीमती उपकरण लूट लिए. लूटे गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रूपये बताई जा रही है.
केबल कटने से ऐना और इंडस्ट्री के कालोनी में जलापूर्ति बाधित हो गई. साथ ही ऐना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग में फायरफाइटिंग का कार्य प्रभावित हो गया. ऐना प्रबंधन ने आनन-फानन में नया केबल लगाकार जलापूर्ति शुरू करने में जुट गया है. पंप हाउस विश्वकर्मा परियोजना के समीप है.
बताया जाता है कि इस पंप हाउस की देखरेख के लिए ऐना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग के दो गार्ड सोहन बाउरी और काशी भुइयां को तैनात किया गया था. शुक्रवार की रात दोनों पंप हाउस के समीप एक कमरे मे बैठे हुए थे. तभी रात करीब दो बजे एक दर्जन से भी अधिक नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया.