धनबाद:कोयलांचल में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि आम लोग के साथ-साथ पुलिस वालों को भी निशाना बना से नहीं डर रहे है. मामला मधुबन थाना क्षेत्र के पिपराटांड का है. यहां देर रात अपराधियों ने एक सब इंस्पेक्टर के घर को निशाना बनाया. घर के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के गहने लेकर चोर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-सरयू राय को कांग्रेस में आने का ऑफर, इरफान अंसारी ने कहा- मिलेगा उचित प्लेटफार्म
उसके बाद अन्य लोगों को बुलाकर घर के अंदर प्रवेश किया. घर के अंदर प्रवेश करने पर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. एक लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये के जेवरात चोरी होने की बात कही जा रही है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.