झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: पुलिस के घर सेंधमारी, ताला तोड़ नकदी समेत गहने लेकर फरार हुए चोर - धनबाद में लाखों रुपये की चोरी

धनबाद जिला में चोरों ने सब इंस्पेक्टर के घर को निशाना बनाया है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये के गहने पर हाथ साफ किया है. मौके पर पुहंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

lakhs of rupees theft in sub inspector house in dhanbad
सब इंस्पेक्टर के घर चोरी

By

Published : Dec 10, 2020, 1:17 PM IST

धनबाद:कोयलांचल में अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि आम लोग के साथ-साथ पुलिस वालों को भी निशाना बना से नहीं डर रहे है. मामला मधुबन थाना क्षेत्र के पिपराटांड का है. यहां देर रात अपराधियों ने एक सब इंस्पेक्टर के घर को निशाना बनाया. घर के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के गहने लेकर चोर फरार हो गए.

देखें पूरी खबर
सब इंस्पेक्टर के घर चोरी
सब इंस्पेक्टर अंकित पांडेय के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. उनके चाचा खगेंद्र नाथ मंडल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पूरा परिवार अंकित की ट्रेनिंग के सिलसिले में हजारीबाग के पटमदा गया हुआ था. सुबह जब उनके घर की तरफ गुजर रहे थे. इस दौरान आशंका होने हुई, जिसके बाद घर जाकर देखने पर दरवाजे पर लगा ताला टूटा पाया.


इसे भी पढ़ें-सरयू राय को कांग्रेस में आने का ऑफर, इरफान अंसारी ने कहा- मिलेगा उचित प्लेटफार्म

उसके बाद अन्य लोगों को बुलाकर घर के अंदर प्रवेश किया. घर के अंदर प्रवेश करने पर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. एक लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये के जेवरात चोरी होने की बात कही जा रही है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details