झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: स्टूडियो में हुई लाखों रुपये की चोरी, शटर तोड़कर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम - धनबाद क्राइम न्यूज

धनबाद में एक स्टूडियो से लाखों रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने स्टूडियो से कैमरा, कंप्यूटर सिस्टम और गल्ले में रखे पैसों पर हाथ साफ कर लिया है.

theft in studio in dhanbad
स्टूडियो से लाखों रुपये की चोरी

By

Published : Sep 23, 2020, 12:26 PM IST

धनबाद:जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा हीरापुर में बीती रात एक स्टूडियो को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. स्टूडियो का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

स्टूडियो से लाखों रुपये की चोरी
हीरापुर स्थित स्टूडियो के मालिक ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. दुकान पहुंचने पर शटर टूटा हुआ पाया गया. स्टूडियो के अंदर जाने पर वहां रखे सामान और रुपये गायब थे.

इसे भी पढे़ं-धनबादः बस संचालक नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां, परिवहन विभाग की लगातार कार्रवाई जारी

कैमरा, कंप्यूटर सिस्टम की हुई चोरी
स्टूडियो के मालिक ने बताया कि कैमरा, कंप्यूटर सिस्टम और गल्ले में रखे 3 हजार रुपये चोर लेकर फरार हुए हैं. स्टूडियो के मालिक के मुताबिक लाखों रुपये की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया है. भुक्तभोगी ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details