धनबाद: जिले में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अपराधियों के मनोबल बढ़ते जा रहे हैं. अपराधी कहीं भी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना के कतरास डुमरा मुख्य मार्ग पर हुआ जहां भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 23 हजार रुपये, बायोमीट्रिक मशीन और कागजात की लूट की गई है. लूट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
धनबाद में फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 23 हजार रुपये की लूट, हिरासत में एक संदिग्ध - धनबाद की खबर
धनबाद में फाइनेंस कर्मी से लूट का एक मामला सामने आया है. घर वापस लौटते समय तीन अपराधी 1 लाख 23 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
तीन अपराधियों ने लूटे रुपये: फाइनेंस कर्मी के मुताबिक कई जगहों से कलेक्शन के बाद वे वापस लौट रहे थे. इस दौरान आम बगान के समीप एक बाइक में बैठे तीन अपराधियों ने धक्का देकर मोटरसाइकिल से गिरा दिया और बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 23 हजार समेत अन्य सामान को लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.
हिरासत में एक संदिग्ध: वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों के अनुसार इस तरह की लूटपाट की घटना से शहर में दहशत है.