धनबाद: कोयलांचल की दवा दुकानों में हैंड सेनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क, डिटॉल, स्प्रिट के साथ-साथ दवाइयों की भी कमी हो गई है. इस कारण कोयलांचलवासी काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि दवा-दुकानों में बार-बार जाने के बावजूद भी सारी चीजें नहीं मिल रही है. ईटीवी भारत की टीम जब इस सच्चाई का पता लगाने के लिए मेडिकल स्टोर पर पहुंची तो मेडिकल वाले भी माल की कमी का रोना रोते दिखे. उन्होंने कहा कि स्टॉकिस्ट को ऑर्डर देने के बावजूद भी माल नहीं मिल पा रहा है.
ऐसे में प्रत्येक दिन काफी ग्राहक इन सभी चीजों के लिए दुकान से वापस घूम कर चले जाते हैं. वहीं, कुछ लोगों से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए जिन चीजों की जरूरत है. वह तो मेडिकल स्टोर में मिल ही नहीं रही हैं. सरकार को इस ओर जल्द ही ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, इस बारे में जब जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुदानी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सेनिटाइजर की कोई कमी नहीं है. कुछ चीजों की स्टॉक में कमी हुई है.